CIA ने 55 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, पिस्तौल व जिंदा कारतूस किए बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 10:46 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में सीआईए पुलिस टीम ने 50,000 के इनामी अपराधी को जिला मुरैना, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर राजस्थान पुलिस द्वारा भी 5,000 का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी की पहचान संजय पुत्र सतनारायण जाति कुम्हार वासी बहल के रूप में हुई है। टीम ने आरोपी से एक अवैध पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

टीम ने वांछित अपराधी के साथ उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष उर्फ मुंशी वासी सुनारों का मोहल्ला सतनाली, जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी मनीष से भी देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है। जांच इकाई द्वारा आरोपियों को न्यालय में पेश कर 02 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static