अपहरण व दुष्कर्म के मामले में अदालत से भगौड़ा घोषित आरोपी को सीआईए ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 09:20 PM (IST)

हथीन (सूरज मल): अपराध जांच शाखा पुलिस ने चांदहट थाना क्षेत्र से अपहरण व दुष्कर्म के मामले में अदालत से भगौड़ा घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अपहरण व दुष्कर्म के मामले में अदालत से भगौड़ा करार आरोपी रहीमपुर पुल के समीप किसी सवारी का इंतजार कर रहा है।

सूचना मिलते ही एएसआई यासीर व हवलदार श्रीचंद के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर निवासी राजपुर कलां जिला गोतमबुद्ध नगर (यूपी) बताया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static