CIA ने अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को किया काबू, 2 देसी कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 08:30 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में पुलिस ने अपराधिक किस्म के बदमाशों को कई जगह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों के कब्जे से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि बीती रात सीआईए की टीम बावल एरिया में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बावल के शमशान घाट के पास एक बदमाश खड़ा हुआ है, जिसके पास देशी कट्टा है। आईए ने घेराबंदी कर शमशान घाट के पास रेड की। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे काबू कर लिया।
वहीं दूसरी तरफ मॉडल टाउन थाना के अंतगर्त आने वाली सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के नेहरू पार्क के गेट के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी तलाशी ली गई तो जेब से देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)