सीआईए स्टाफ ने ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 11:35 AM (IST)

भिवानी : पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के निर्देश पर अति वांछित व इनामी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए प्रभारी निरीक्षक योगेष कुमार ने अपनी  टीम के साथ काशी गैंग के शातिर व 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सनी को खानक बाईपास टी-प्वाइंट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ अदालत में पेश किया जहां से अदालती कार्रवाई के बाद उसे जिला जेल भेज दिया गया। 

ये हैं दर्ज मामले 
गिरफ्तार किए गए शातिर व इनामी बदमाश सनी पर हत्या, हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के तहत वर्ष 2019 में तोशाम थाना में हत्या, मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है। इसी मामले में आरोपी सनी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। इसके साथ ही वर्ष 2019 में तोशाम थाना में रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने, वर्ष 2020 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static