साफ-सफाई की नसीहत देने वाली नगरपालिका की ''डर्टी पिक्चर'' आई सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 05:01 PM (IST)

रादौर(कुलदीप): दूसरों को सफाई की नसीहत देने वाली नगरपालिका की डर्टी पिक्चर सामने आई है। 'दूसरों को नसीहत मियां खुद फजीहत' वाली कहावत आजकल नगरपालिका रादौर पर पूरी तरह से से सटीक बैठ रही है। दरअसल, नगरपालिका का अगला परिसर बेशक सााफ सुधरा नजर आता हो, लेकिन पालिका के पीछे से जो डर्टी पिक्चर देखने को मिली, उसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद नगरपालिका प्रशासन लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में इतना मशगूल हो गया कि खुद उस जागरूकता पर अमल करना ही भूल गया।

PunjabKesari, raduar, municipality

बुधवार को जब पंजाब केसरी की टीम ने मौके पर मुआयना किया, तो पालिका के पिछले परिसर की हालात बेहद खराब पाई गई। परिसर के पीछे बनी महिला चौपाल को पालिका द्वारा स्टोर बनाया हुआ है और वहां के शौचालयों की हालात भी बदतर मिली। रादौर निवासी अमित काम्बोज ने बताया कि पालिका के पीछे की ऐसी हालत देखकर काफी दु:ख हुआ। उन्होंने कहा कि नगरपालिका जितना पैसा लोगों को जागरूक करने के लिए वॉल पेंटिंग पर खर्च कर रही है, उसकी कुछ जागरूकता खुद भी अपनाएं। 

PunjabKesari, radaur

वहीं इस बारे नगरपालिका सचिव ने बताया कि नगरपालिका स्वच्छता पर हर माह लाखों रुपए खर्च कर रही है, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वॉल पेंटिंग भी करवा रही है। जब उनसे पूछा गया कि पालिका परिसर के पीछे के हालात क्या हैं, तो उन्होंने ये कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि 15 दिन में इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।

PunjabKesari, radaur municipality

चिंता का विषय ये है कि अबतक इस समस्या का हल क्यों नहीं किया गया? फिलहाल, पीएम मोदी की स्वच्छता मुहिम से आम लोगों पर इसका असर दिखने लगा है, लेकिन सरकारी दफ्तरों में बैठे बाबुओं को दूसरों को जागरूक करने के साथ-साथ खुद भी उस पर अमल करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static