सफाई कर खुला छोड़ा सीवरेज का ढक्कन, विभाग को हादसे का इंतजार

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 12:39 PM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो): जगाधरी वार्ड नंबर 2 की धर्मपुरा कालोनी में जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। धर्मपुरा में जनस्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों द्वारा सीवरेज के होल की सफाई का कार्य किया गया। कालोनी वासियों का आरोप है कि सफाई के पश्चात सीवरेज के ढक्कन को नहीं ढका गया। रात्रि के समय कोई भी व्यक्ति इस सीवरेज के होल में गिर सकता है और कोई वाहन चालक भी इसमें गिरकर चोटिल हो सकता है। इसके अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई करते समय कहीं से सीवरेज की पाइप लाइन भी टूट गई होगी, तभी यहां पर गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है।

कालोनी वासियों का कहना है कि सफाई करने के पश्चात सीवरेज के ढक्कन को ढकना होता है परंतु सफाई कर्मचारियों ने ऐसा न करके लापरवाही का काम किया है। गंदा पानी बाहर आने से हमारी फैलने का खतरा बन जाता है। इस संबंध में। जन स्वास्थ्य विभाग के एक्स.ई.एन. पारिक गर्ग का कहना है कि जल्द से जल्द से ठीक करवा दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static