फतेहाबाद में क्लेरिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन, सरकार से पे स्केल 35400 बढ़ाने की मांग की

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 03:56 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद में क्लेरिकल स्टाफ के द्वारा आज शहर भर में प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए कर्मचारी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कर्मचारियों ने बीजेपी के जिला प्रधान की अनुपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजपाल बेनीवाल को मांग पत्र सौंपा गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनका पे स्केल 35400 नहीं किया जाता तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कहा कि वह आने वाले दिनों में सरकार का पुतला जलाकर अपना रोष जाहिर करेंगे। साथ ही काला दिन मना कर भी सरकार को नींद से जगाने का काम किया जाएगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य कमेटी के सलाहकार सुनील कुमार ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कर्मचारी पे स्केल बढ़ाने की मांग को लेकर बीजेपी जिला कार्यालयों में जाकर मांग पत्र सौंप हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री का हक तहसीलदार को दिया गया है। उसका भी विरोध करते हैं और इसको लेकर तहसीलदार एसोसिएशन से भी बातचीत करेंगे। 

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static