निजी क्लीनिक पर सी.एम. फ्लाइंग व डाक्टरों की टीम ने की छापेमारी, 2  झोलाछाप डाक्टर मिले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 10:04 AM (IST)

जुलाना (पांचाल): जुलाना के सालासर हैल्थ क्लीनिक पर सी.एम. फ्लाइंग व डाक्टरों की टीम ने छापेमारी की। सी.एम. फ्लाइंग की टीम का नेतृत्व पी.एन.डी.टी. सैल के नोडल अधिकारी डॉ. प्रभुदयाल ने किया। टीम ने जुलाना के कन्या स्कूल वाली गली में सालासर हैल्थ क्लीनिक पर छापेमारी की। छापेमारी दौरान झोलाछाप डाक्टर, 1 एम.टी.पी. किट, 20 नशे की गोलियां व 6 गर्भपात में प्रयोग होने वाली गोलियां  बरामद की गईं, हालांकि वहां कोई भी मरीज नहीं मिला।

जांच दौरान एक रसोई में रखी दवाओंं पर टीम को शक हुआ। जब उसका ताला खुलवाया तो वहां से प्रतिबंधित दवाइयां, प्रयोग हुई सिरिंजें बरामद हुईं। टीम ने झोलाछाप डाक्टर को पुलिस ने पी.एन.डी.टी. एक्ट, धोखाधड़ी आदि मामले में काबू कर लिया है। टीम ने सोनीपत के कालपा गांव निवासी बलराम को काबू किया है, वहीं दूसरी ओर जुलाना के वार्ड-6 निवासी सुखबीर के पास भी कोई लाइसैंस नहीं मिला। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी।
फोटो केप्शन :
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static