NCRT की जगह बेची जा रही थी दूसरी किताबें, CM फ़्लाइंग और शिक्षा विभाग ने की संयुक्त छापेमारी
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 02:26 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : प्रदेश में कहीं भी हो रहे गलत काम पर शिकंजा कसने के लिए सीएम फ्लाइंग टीम लगातर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आज सीएम फ्लाइंग टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सोनीपत के आर्चेड नाम के स्कूल में संयुक्त छापेमारी की। हालांकि स्कूल के अंदर तो नियमों की अवहेलना नहीं की गई थी, लेकिन स्कूल के बाहर की दुकान पर एनसीईआरटी की जगह दूसरी किताबें मिली हैं। जिसके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है।
सोनीपत जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी और सीएम फ्लाइंग टीम आर्चेड नाम के स्कूल पर पहुंची और स्कूल की प्रिंसिपल से पूछताछ की। सूचना मिली थी कि स्कूल के अंदर ही किताबें और स्कूल की ड्रेस बेची जा रही हैं। हालांकि सूचना के आधार पर स्कूल के अंदर कोई भी नियमों की अवहेलना नहीं की गई थी। लेकिन स्कूल के बाहर स्थित एक दुकान पर जब किताबों को चेक किया गया तो एनसीईआरटी की जगह कुछ किताबें अलग मिली हैं। जिस पर अधिकारियों का कहना है कि बार-बार हिदायत के बाद भी नियमों की अवहेलना की गई है। जिस पर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र छिकारा का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनसीईआरटी की जगह दूसरी किताब बेची जा रही हैं और उसी के आधार पर उन्होंने छापेमारी की है। हालांकि लगभग दुकान पर किताबें एनसीईआरटी की बेची जा रही हैं, लेकिन कुछ किताबें अलग मिली हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से बार-बार आदेश दिए जाते हैं कि एनसीईआरटी की किताबें दी जाएं, लेकिन कुछ किताबें अलग दी जा रही हैं। जिसके लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी और उच्च अधिकारियों को इनके खिलाफ लिखकर एक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
यहां लगेगी पूर्व CM चौ. भजनलाल की छठी प्रतिमा! कुलदीप व भव्य बिश्रोई के निमंत्रण पर CM करेंगे अनावरण
