दूध की फैक्टरी में सीएम फ्लाइंग की रेड, मौके पर 6 क्विंटल से अधिक नकली दूध बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:47 AM (IST)

कैथल(जयपाल):  पिछले काफी समय से सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के दौरान शहर तथा ग्रामीण एरिया में मिलावटी दूध के कई मामले सामने आ चुके हैं। हर रोज गांवों से बड़े स्तर पर दूध की सप्लाई शहर में हो रही है। इसके अलावा विभिन्न डेयरियों से भी पैक होकर दूध शहर में आता है और फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड दोगुनी हो जाती है।   दूध की गुप्त सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते की टीम और फूड सेफ्टी विभाग ने जिले के गांव फ्रांस वाला में सुबह 6 बजे दूध की डेयरी में रेड की जिस बीच काफी मात्रा में मिलावटी दूध और घी मिला। 

विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि फ्रांस वाला गांव में धूप सिंह नाम का शख्स अपने घर में ही मिलावटी दूध तैयार करता है और घर में ही अवैध तरीके से एक डायरी चला रहा है जहां पर दूध और घी में मिलावटी बनाया जाता है। जैसे ही आज सुबह सीएम फ्लाइंग डायरी में पहुंची तो उनको मौके से 600 किलो दूध,15 किलो घी और 12 पैकेट सूखे दूध के बरामद हुए। जिसके बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 4 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static