Sonipat: CM फ्लाइंग का छापा, गन्नौर से भरी मात्रा में मिले बम पटाखे

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 12:39 PM (IST)

गन्नौर : सी.एम. फ्लाइंग टीम ने शनिवार को छापेमारी करते हुए खेड़ी रोड पर एक गोदाम से भारी मात्रा में स्टॉक किए गए बम-पटाखों को बरामद किया है। जिस जगह से बम-पटाखे बरामद हुए हैं वहां आस-पास काफी संख्या में दुकानें व मकान भी बने हुए हैं, जरा सी लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। सी.एम. फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक सुनील कुमार ने गोदाम मालिक की शिकायत थाना गन्नौर में दी है।

सी.एम. फ्लाइंग टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर के अमित गोयल के शख्स ने दीवाली के त्यौहार को लेकर अपने खेड़ी रोड पर हरियाणा ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में पटाखों का स्टाक किए हुए है। जिस जगह यह गोदाम है वहां आस-पास घनी आबादी है।

सूचना पर वह अपनी टीम के साथ गन्नौर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार रविंद्र हुड्डा की देख-रेख में गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम में काफी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं। छापेमारी में घर से काफी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। गोदाम में खाद्य सामग्रियां भी रखी थीं। इसके बावजूद भी काफी संख्या में पटाखों को भी इसी गोदाम में रखा गया था। छापेमारी के समय अमित गोयल भी मौके पर मौजूद था, जिससे पटाखे बेचने से संबंधित लाइसैंस व परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। इस पर सी.एम. फ्लाइंग की टीम ने पटाखों को कब्जे में ले लिया और थाना गन्नौर में अमित गोयल के खिलाफ शिकायत दी। अमित ने बताया कि वह करनाल से पटाखे खरीद कर लाया था, जिन्हें बेच कर वह मुनाफा कमाना चाहता था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static