दादरी में CM फ्लाइंग छापा, कार्यालयों से नदारद मिले छह कर्मचारी... दो ओवरलोड डंपर पकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 03:56 PM (IST)

चरखी दादरीः मुख्यमंत्री उड़नदस्ता मंगलवार सुबह करीब सात बजे दादरी पहुंचा। इसके बाद गुप्तचर विभाग व आरटीए निरीक्षक प्रेम कुमार को साथ लेकर सुबह आठ बजे शहर के बाईपास पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। टीम ने यहां दो ओवरलोड डंपर पकड़े।
 
 जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता मंगलवार सुबह करीब सात बजे दादरी पहुंचा। इसके बाद गुप्तचर विभाग व आरटीए निरीक्षक प्रेम कुमार को साथ लेकर सुबह आठ बजे शहर के बाईपास पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। टीम ने यहां दो ओवरलोड डंपर पकड़े। इसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता तहसीलदार नवीन कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट साथ्लेकर 9:15 पर जिला परिषद सीईओ कार्यालय पहुंचा।


मुख्यमंत्री उड़नदस्ता दो घंटे दस मिनट तक आरटीए कार्यालय में डेरा डाले रहा। इस दौरान यहां एक चालक गैरहाजिर मिला। वहीं, सारथी वाहन पोर्टल व सीएम विंडो को भी चेक किया गया। जांच के दौरान सारथी पोर्टल पर 3 डीएल के आवेदन लंबित मिले जबकि सीएम विंडो पर कोई शिकायत लंबित नहीं मिली। इसके अलावा माह जनवरी व फरवरी की वाहन चालान रिपोर्ट चेक की गई। बाद टीम अपने गंतव्य को चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static