Cm Flying team की होटल पर रेड: अवैध रूप से शराब पीते मिले कई लोग, लाइसेंस नहीं दिखाने पर संचालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 09:50 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): जिले के सतनाली में सीएम फ्लाइंग की टीम और गुप्तचर विभाग ने बिट्टू होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल कई लोग अवैध रूप से शराब पीते हुए मिल गए। साथ ही भारी मात्रा में शराब की बोतले भी बरामद की गई। वहीं लाइसेंस नहीं दिखा पाने पर होटल मालिक को टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि होटल में अवैध रूप से अहाता चलाया जा रहा है। जिसमें शाम होते ही शराब परोसी जा रही है। टीम ने जब वहां पर छापेमारी की तो 14 झोपड़ी नुमा कमरों में जाम छलकाए जा रहे थे। इस दौरान शराबियों में हड़कंप मच गया,वे इधर-उधर भागने लगे। टीम ने होटल संचालक से लाइसेंस की मांग की तो वह टीम के सामने अहाते का लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static