सीएम फ्लाइंग टीम ने फर्जी अस्पताल पर की छापेमारी, भारी मात्रा अंग्रेजी दवाइयां बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 10:09 PM (IST)

सोहना(सतीश): शहर के वार्ड संख्या 10 के जावेद कॉलोनी में अवैध रूप से बिना डिग्री के चल रहे हॉस्पिटल पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां बरामद की गई। टीम के आदेश पर पुलिस ने डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि सोहना वार्ड नम्बर 10 की जावेद कालोनी में अकबर नाम का व्यक्ति काफी समय से अस्पताल का संचालन कर रहा था। इसकी गुप्त सूचना सीएम फ्लाइंग टीम को मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान संचालक ने कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। देखने वाली बात होगी कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)