जुलाना अनाज मंडी में पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम, आढ़तियों में हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 02:03 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग पहुंची। सीएम फ्लाइंग के पहुंचने से आढ़तियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग ने 5 आढ़तियों की दुकानों पर जाकर तोल चैक किया। तोल के साथ-साथ कांटों को भी चैक किया गया। सीएम फ्लाइंग ने नंबरदार फर्म के तोल में 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिला। जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी। वहीं मार्केट कमेटी कार्यालय द्वारा आढ़ती को जुर्माना लगाया जाएगा। 

सीएम फ्लाइंग ने अलग-अलग दुकानों पर पहुंचकर तोल के लिए कांटे की जांच की। सीएम फ्लाइंग ने जब नंबरदार फर्म के तोल को चैक किया तो चैकिंंग के दौरान टीम को एक बैग में 50 किलोग्राम 800 ग्राम वजन मिला। ऐसे में 600 ग्राम बैग का वजन और 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिलने पर आढ़ती की रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेज दी। 

जुलाना मार्केट कमेटी की सचिव कोमिला ने कहा कि अनाजमंडी का सीएम फ्लाइंग ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान तोल और कांटों की जांच की गई है। जांच के दौरान एक फर्म का तोल का वजन ज्यादा होने पर आढ़ती को नोटिस भेजकर जुर्माना लगाया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static