RTA दफ्तरों में सीएम फ्लाइंग का छापा, शराब की बोतलें मिलने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 02:51 PM (IST)

सोनीपत/कैथल(पवन राठी/सुखविंद्र): नए साल से दो दिन पहले हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। प्रदेश के सभी जिलों में आरटीए कार्यालय में सुबह से छापेमारी चल रही है। मुख्यमंत्री खट्टर ने शाम तक रिपोर्ट मांगी है। सीएम फ्लाइंट की टीम यह छापेमारी कर रही है और इसका नेतृत्व सीआईडी चीफ अनिल राव कर रहे हैं।

PunjabKesari, haryana

सुबह-सुबह दफ्तर खुलते ही सीएम फ्लाइंग पहुंच गई। इस दौरान बहुत से कर्मचारी नहीं पहुंचे थे। कुछ जगह तो इक्का-दुक्का कर्मचारी मौजूद मिले। वहीं कैथल में आरटीए दफ्तर के अंदर से खाली शराब व बीयर की बोतलें मिली हैं। फ्लाइंग ने सभी दफ्तरों में हाजिरी ली और उनका कहना है कि इसकी रिपोर्ट बनाकर सीएम को सौंपी जाएगी। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की खबर जैसे-जैसे कर्मचारियों तक पहुंची हड़कंप मच गया। 

PunjabKesari, haryana

इन कार्यालयाें में कर्मचारी नदारद
सोनीपत आरटीए ऑफिस में सभी अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले, टीम ने इस लापरवाही पर तुरंत सभी को जवाबदेह नोटिस जारी किया। 
कैथल आरटीए ऑफिस में 9:30 तक मात्र तीन कर्मी ही कार्यालय पहुंचे थे। वहीं इसके साथ कार्यालय में शराब की खाली बोतलें मिली।
करनाल आरटीओ ऑफिस में आधा दर्जन कर्मचारी लेट।।
राेहतक में 36 कर्मचारियों में से केवल 6 कर्मचारी दफ्तर में मौजूद।
बहादुरगढ़ मेें नाै बजे तक सिर्फ दाे कर्मचारी ही पहुंचे।
रेवाड़ी में सीटाें से गायब मिले अधिकतर कर्मचारी।
फतेहाबाद आरटीए कार्यालय में तीन कर्मचारी मिले नदारद ।

 

 

j

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static