पिंडारसी हत्याकांड के पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 06:15 PM (IST)

कुरूक्षेत्र(रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र के गांव पिण्डारसी में हुए हत्याकांड के पीड़ित लोगों से मुलाकात कर सांत्वना देने पहुंचे पहुंचे मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। बता दें कि पिंडारसी में पिछले दिनों अज्ञात लोगों ने दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी और उन लोगों ने भेड़ो को भी मार डाला था, यही नहीं अज्ञात लोगों ने उनकी सैकड़ों भेडें चुराई भी थी।

फिलहाल इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं यहां नेताओं का पहुंचना जारी है। अबतक पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा ,प्रदेश कांग्रेस प्रधान अशोक तंवर और इनेलो नेता अभय चौटाला भी पीड़ित परिवार से मिलने आए। वहीं आज मुख्यमंत्री खट्टर भी सांत्वना देने पहुंचे।

PunjabKesari

वहीं मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हड़ताल किसानों की नहीं बल्कि राजनीति करने वाले स्वयंभू नेताओं की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल किसानों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने केंद्र द्वारा लंगर पर जीएसटी हटाने की घोषणा का भी स्वागत किया और कहा ये निर्णय जीएसटी काऊंसिल का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static