हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए सड़क हादसे में CM खट्टर ने जताया दुख
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 04:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सैंज घाटी में हुए सड़क हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कई लोगों की दुखदः मृत्यु के समाचार से मन विचलित हो उठा है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
हिमाचल के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की दुखद मृत्यु के समाचार से मन विचलित हो उठा।
दुःख की इस घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 4, 2022
गौरतलब है कि सोमवार सुबह कुल्लू जिले की सैंज घाटी में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। इस बस में कई लोग सवार थे, जिसमें से कुछ की मृत्यु हो गई जबकि कुछ घायल हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घायलों के शीघ्र अति शीघ्र ठीक होने की भी कामना की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास