देश भर में घटित रेप की घटनाओं पर सीएम खट्टर ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 04:06 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हैदराबाद सहित देश में विभिन्न जगहों पर घटित रेप की घटनाओं की निंदा करते हुए प्रतिक्रिया दी है। गीता महोत्सव कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने गुरुग्राम पहुंचे सीएम खट्टर ने कहा कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं पर हमने सख्त कानून बनाया। रेप की घटनाओं पर कहा कि इसके लिए पूरे समाज, शासन और प्रशासन सभी को जिम्मेदार होगा पड़ेगा।

सीएम ने कहा कि हरियाणा में पुलिस को दूरूस्त करने के लिए कई काम किए, जिनमें महिला थाने, दुर्गा शक्ति आदि शामिल हैं। जल्द ही डायल 112 प्रोजेक्ट शुरू होगा जिसमें 450 वाहनों का काफिला पुलिस को देंगे। हरियाणा सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए भी काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static