CM खट्टर ने फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, गलत बने BPL-OPH कार्ड नहीं कर रहा था कैंसिल

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 02:14 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): फरीदाबाद में गलत तरीके से बनाए गए BPL-OPH कार्ड को शिकायत के बाद भी कैंसिल नहीं करना फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। जनता दरबार में CM मनोहर लाल ने शिकायत पर इंस्पेक्टर को मौके पर सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता पर भी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। बता दें कि  सैतई गांव के धीरज ने की इस संबंध में CM मनोहर लाल से इस मामले की शिकायत की। 

धीरज ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव में गलत तरीके से कई BPL-OPH कार्ड बनाए गए हैं। इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर से भी की गई है, लेकिन वह अब मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।  जनता दरबार के दौरान CM मनोहर लाल के साथ CMO के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सीएम खट्टर ने मौके पर ही  फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static