कैथल दौरे पर अाज सीएम खट्टर, देंगे 95 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 11:18 AM (IST)

कैथल(जोगिंद्र कुंडू): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 नवंबर को कैथल शहर में रोड शो में शिरकत करेंगे तथा इससे पूर्व वे जिला वासियों को 95 करोड़ 43 लाख 66 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास / उद्घाटन करके नायाब तोहफा देंगे। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से जिला के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा। मुख्यमंत्री  मनोहर लाल स्थानीय भाई उदय सिंह किला परिसर एवं नरवानिया बिल्डिंग के समीप जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी कार्यक्रमों के लिए आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए है। 
PunjabKesari
मनोहर लाल 29 नवम्बर को दोपहर बाद 2 बजे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इन कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
PunjabKesari
सीएम स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 81 करोड़ 49 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से प्रस्तावित 9 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे तथा 13 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए 4 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री स्थानीय कमेटी चौक स्थित भाई उदय सिंह किला परिसर में रोड शो शुभारंभ करने से पूर्व जनसभा को संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static