FIA अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल व उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया शोक

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 06:54 PM (IST)

फरीदाबाद/चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को फरीदाबाद में एफआईए के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल व उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र गुजन लखानी के निधन पर उनके निवास स्थानों पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों हस्तियों के निधन से समाज को बड़ी क्षति हुई है। गत 15 जुलाई को उद्योगपति व एफआईए के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का निधन हो गया था। वहीं 23 अगस्त को उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र गुजन लखानी का निधन हो हुआ था।

मुख्यमंत्री फरीदाबाद के सेक्टर-21ए स्थित दिवंगत नरेंद्र अग्रवाल के घर पहुंचे और दिवंगत के परिजनों से मुलाकात करके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सेक्टर-14 स्थित उद्योगपति केसी लखानी के सपुत्र दिवंगत गुजन लखानी के आवास पर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static