सोनीपत के गांव झंझौली पहुंचे सीएम मनोहर लाल, आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया मूलमंत्र

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 09:47 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले के गांव झांझोली में स्तिथ साधना केंद्र में आयोजित अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर मूल मंत्र देते हुए हरियाणा और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए दावा किया कि हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर जनता की हर परेशानी को कम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसके तहत हम काम कर रहे हैं।

हरियाणा बीजेपी संगठन आगामी चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गया है और हरियाणा के भाजपा संगठन के आला नेता लगातार जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत आगामी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत के गांव झिंझोली में स्तिथ साधना केंद्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की रिपोर्ट से जुड़ी लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि पिछले चुनाव में जो वोटर हमसे नहीं जुड़ पाया वो हमसे जुड़ सके।

हरियाणा कैबिनेट की पूर्व मंत्री कविता जैन और सोनीपत जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा ने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने पहुंचे थे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर मूल मंत्र दिया है। उन्होंने हरियाणा और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा है, कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को एक-एक योजना का विस्तार रूप से विवरण किया है। इंडिया एलाइंस पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि यह गठबंधन नहीं बल्कि मौका परसतो का गठबंधन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static