मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताई पीएम मोदी से मिलने की वजह, राहुल गांधी पर भी किया कटाक्ष
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद सीएम खट्टर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि अगर उन्हें हरियाणा में रहने का शौक है तो यहीं रहें। राहुल गांधी यहां रहेंगे तो बाकी हरियाणा कांग्रेस का झमेला भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी कुछ बने तो हैं नहीं, यहां रहकर वो भी अपना दावा पेश कर दें।
पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ‘मैं 2 से 3 महीने में प्रधानमंत्री से मिलता हूं। हरियाणा में बड़े कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है। अरावली के सफारी पार्क का शिलान्यास हम पीएम से कराएंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में एम्स का भी पीएम को शिलान्यास का निमंत्रण दिया है।'
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)