Haryana Top 10: सीएम मनोहर लाल आज पानीपत में करेंगे शिरकत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 06:03 AM (IST)

डेस्क: सीएम मनोहर लाल आज पानीपत में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह जैन मुनि श्री सुदर्शन गुरु जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष पर दिव्यांगजन को कृत्रिम उपकरण वितरित करेंगे। साथ ही सभा को सम्बोधित करेंगे।
4 अवैध पिस्टल व 25 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर पूछताच कर रही पुलिस
सीआईए पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने एक आरोपी को बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स अधिक मात्रा में अवैध पिस्टल लिए हुए हैं।
दो दिन पहले अपहृत बच्चे का गांव में ही मिला शव, गांव में फैला मातमी सन्नाटा
जिले के ऑलदोका गांव में 7 अप्रैल को 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया था। जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नूंह के सदर थाने में मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
गेहूं कटाई शुरू होने से पहले अग्निशमन विभाग सतर्क, कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल
गेहूं कटाई का सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन में खेतों में खड़ी फसलों में लगने वाली आग के मामलों में भी इजाफा हो जाता है। हर वर्ष दर्जनों ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें आगजनी के कारण किसानों की मेहनत राख में तबदील हो जाती है।
सिरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी काबू
शहर में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुह बोली बेटी हनीप्रीत से व्हाट्सप पर मैसेज कर 50 लाख की फिरौती मांगे वाले आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान डबवाली निवासी प्रदीप के रूप में हुई है।
सोनीपत में युवक-युवती ने किया सुसाइड: राजधानी एक्सप्रेस के आगे लगाई छलांग, नहीं हुई पहचान
सोनीपत जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब अंबाला दिल्ली रेलवे ट्रैक पर गांव हरसाना के पास एक युवक और एक युवती ने अंबाला से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बोतल उधार न देने पर 2 युवकों ने शराब ठेके में लगाई आग... एक ने छिड़का Petrol, दूसरे ने जलाई माचिस
पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के गांव डुमियाना में शराब ठेके में दो युवकों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि शराब की बोतल उधार न मिलने पर युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
Haryana: सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य, 24 घंटे में 399 नए केस
हरियाणा में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार के इस नए आदेश में कहा गया है कि हरियाणा में जहां भी 100 से अधिक की भीड़ होती है वहां और सरकारी कार्यालयों व मॉल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थलों पर मास्क लगाना जरूरी किया गया है।
वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा का आज हिसार पहुंचेगी। बता दें कि स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने ओबीसी मोर्चा सम्मेलन में पहुंचकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ओबीसी के नाम पर लोगों को बरगला रही है।
फरीदाबाद में नहीं रुक रही चोरी का घटनाएं, 4 गाड़ियों के साइलेंसर चुराकर भागे चोर
जिले में इन दिनों गाड़ियों का साइलेंसर चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला फरीदाबाद के मुजेसर इलाके से सामने आया है, जहां यह बदमाश 4 गाड़ियों के साइलेंसर चोरी कर फरार हो गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)