Haryana Top 10: सीएम मनोहर लाल आज फरीदाबाद में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 07:33 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के सीए मनोहर लाल आज फरीदाबाद में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह अमृता मृता अस्पताल में आयोजित सी-20 वर्किंग ग्रुप की इंटरनेशनल कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
विभागीय लापरवाही का नतीजा, परिवार पहचान पत्र में 5 वर्ष के बालक की इनकम ढाई लाख
प्रदेश में परिवार पहचान पत्र मुसीबत का कारण बनता जा रहा है। शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां विभाग ने परिवार पहचान पत्र में 5 वर्ष के अबोध बालक की इनकम 2.5 लाख रुपये दिखा दिया।
किसान भवन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए SP से मिले किसान, 9 अप्रैल को होगी महापंचायत
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला पानीपत ने शुक्रवार को कथित किसान भवन कब्ज़ा काडं के खिलाफ 9 अप्रैल को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पानीपत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन गाँवों का दौरा कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने की अपील की।
हथियारों के साथ दहशत फैला रहे दो गुटों के 15 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेक्टर 14 स्थित गर्वनमेंट राजकीय महाविद्यालय में बीते दिनों भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। जिसमें लाठी-डंडे, तलवार व गंडासी बरामद किए गए थे। इस मामले में वर्चस्व के नाम पर दहशत फैलाने वाले दो गुटों के 15 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतू वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रीकाॅशन डोज लगवाने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क सप्लीमेंट दिया जाएगा ताकि प्रदेश के नागरिकों को कोविड संक्रमण से बचाने के साथ-साथ संक्रमण को रोका जा सकें।
जेल में चल रहा वसूली का खेल, पैसे न देने पर UP के बंदियों पर धारदार हथियार से हमला
आपने फिल्मों में देखा होगा कि किस तरह से जेल में वसूली का खेल खुलेआम चलता है। इतना ही नहीं, इस काम को करने के लिए बाकायदा कैदियों में गुटबाजी भी हौती है और कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती है।
ठग ने छात्रा को पिता का नाम लेकर भेजे थे 2 लिंक, क्लिक करते ही खाते से निकले 50 हजार रुपए
फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र की छात्रा से ठगों ने उसके पिता का नाम लेकर खाते से हजारों रुपए की नकदी उड़ा दी। साइबर क्राइम पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
खराब फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, CM के नाम दिया ज्ञापन
हरियाणा जन कल्याण मंच द्वारा खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने कहा कि बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
अंबाला में दलालों के जरिए चल रही रिश्वतखोरी, 20 दिन में बिचौलियों के साथ दो पुलिसकर्मी काबू
अंबाला में रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों पर विजिलेंस की पैनी नजर है। यदि कोई भी व्यक्ति अधिकारियों व कर्मचारियों की रिश्वत लेने की शिकायत करता है तो विजिलेंस तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले पर संज्ञान लेती है।
करनाल में व्यक्ति से छीनी सोने की चेन, माचिस मांगने के बहाने पास आए थे 3 युवक
आए दिन छीनाझपटी के मामले सामने आ रहे है जहां करनाल जिले में नमस्ते चौक के पास बदमाश व्यक्ति की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सरकार के गले की फांस बना बिल्डर फ्लोर मामला, 2.64 FAR के साथ लगभग 10 हजार प्लॉट बेच चुकी है सरकार
बिल्डर फ्लोर यानी स्टिल्ड पार्किंग के साथ 4 मंजिला फ्लैट बनाने के मामले में सरकार द्वारा लगाई गई अस्थाई रोक अब सरकार के लिए गले की फांस बन गई है। दरअसल, सरकार 2.64 एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) के साथ पूरे प्रदेश में लगभग 10 हजार प्लॉट बेच चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)