HaryanaTop 10: सीएम मनोहर लाल आज तीज उत्सव पर पानीपत में करेंगे शिरकत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:18 AM (IST)

डेस्क: पानीपत के श्री गुरु तेग बहादुर मैदान में आज तीज उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की उन 101 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है।
नूंह के मस्जिदों में शुक्रवार को नहीं होगी जुमे की नमाज, जिले में लगाई गई धारा 144
नूंह हिंसा के बाद जिले में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों से शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने ही घर पर पढ़ने की अपील की है। कल जिले की मस्जिदों में नमाज नहीं होगी। इसको लेकर डीसी, एसडीएम ने भी संदेश जारी किए हैं।
विधानसभा चुनाव में टिकटों के बटवारे को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने किया बंटाधार करने का काम: सुमन शर्मा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमन शर्मा पिछले विधानसभा चुनाव में टिकटों के बटवारे को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने बंटाधार करने का काम किया। उन्होंने जनता के साथ धोखा किया है। यदि टिकटों का सही प्रकार से बंटवारा किया जाता तो चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बना सकती थी।
हरियाणा के एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, उत्तराखंड में हुई Landslide का हुए शिकार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बैंक प्रबंधक सहित पांच लोग उत्तराखंड में हुई लैंडस्लाइड का शिकार हो गए। बता दें कि शहर के सेक्टर-4 के रहने वाले छह लोग उत्तराखंड घूमने गए थे।
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से ठगे लाखों रूपए, ऐसे बनाया प्लान
क्लर्क लगवाने का झांसा देकर एक युवक से 9 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत पुलिस को दी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी के 6 महीने बाद घर से फरार हुई विवाहिता, साढ़े 9 लाख रुपये व साढ़े 3 लाख के गहने ले गई साथ
रेवाड़ी शहर में विवाहिता साढ़े नौ लाख रुपए कैश और साढ़े 3 लाख रुपए के गहने लेकर भाग गई। युवती फरीदाबाद जिले की रहने वाली है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर विवाहिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नूंह हिंसा: दिल्ली हाईकोर्ट के महिला अधिवक्ता फोरम का CJI को पत्र, 'Hate Speech' पर एक्शन की मांग
दिल्ली हाई कोर्ट महिला वकील फोरम ने गुरुवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र याचिका भेजी, जिसमें नूंह हिंसा के संबंध में नफरत फैलाने वाले भाषण वीडियो के प्रसार पर उनका ध्यान दिलाया गयाह है।
दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आने से गई 2 सगे भाइयों की जान, UP के रहने वाले थे दोनों
पलवल के होडल में बीती रात हरियाणा टूरिज्म विभाग के पर्यटन स्थल डबचिक के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में मेवात के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में प्रभारी के रूप में कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने वाले महासचिव रणदीप सुरजेवाला का कद बढ़ाया गया है। उन्हें पार्टी ने मध्य प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भड़क गए।
क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 लोग गिरफ्तार
हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके इसके आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें निजी बैंक का सहायक प्रबंधक भी शामिल है।
निलंबन के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगी महिला जूनियर कोच, बोली- मैं कोर्ट से इंसाफ़ की गुहार लगाऊंगी
हरियाणा के मंत्री और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह(indian hockey captain Sandeep Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक जूनियर एथलेटिक्स कोच (Junior Athletics Coach) को निलंबित कर दिया गया है। हरियाणा के खेल विभाग के विदेशक यशेंद्र सिंह ने 11 अगस्त को निलंबन का आदेश जारी किया। लेकिन आदेश में कोई कारण नहीं दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)