पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सीएम मनोहर ने की शिरकत, कहा- फिर से बनानी है देश और प्रदेश में भाजपा सरकार
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 01:41 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): देश में अगले वर्ष लोकसभा चुनाव का चुनाव है। उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। संगठन को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के आला नेता लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सोनीपत में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पन्ना प्रमुखों को आगामी चुनाव के लिए मूल मंत्र देते हुए कहा कि एक पन्ने पर 60 वोट व 15 घर होते हैं। हर पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी होनी चाहिए कि वह हर रोज उनका कुशल मंगल पूछे और सरकार की योजनाओं व नीतियों के बारे में उन्हें जागरूक करे, ताकि वो आगामी चुनाव में बीजेपी को वोट डाले।
सोनीपत की नई अनाज मंडी में आज विधानसभा के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में पन्ना प्रमुखों को बताय, ताकि वे सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचा सके। मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अच्छे ढंग से अपने सिस्टम को खड़ा कर रही है। बीजेपी लोकतंत्र देशों की सबसे बड़ी पार्टी है। पूरे देश में हमारे विधायकों और सांसदों की संख्या सबसे ज्यादा है। जबकि अन्य राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर पर तो संगठन है, लेकिन राजस्थान में उनके संगठन नहीं हैं। आज पूरे प्रदेश में 20 हज़ार बूथ हैं, जहां पर 3.15 लाख पन्ना प्रमुख बनाने हैं। हम 2 लाख 70 प्रमुख बना चुके हैं। ऐसा नहीं है कि हम केवल आंकड़े बता रहे हैं। इन पन्ना प्रमुखों के नंबर फोटो कंप्यूटर में रजिस्टर्ड हैं,
अगर हरियाणा की सभी विधानसभाओं के पन्ना प्रमुखों को एक जगह बिठाया जाए तो मुझे नहीं लगता कि हरियाणा में ऐसा कोई मैदान है। जहां पर सभी को एक समय इकट्ठा किया जा सके। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उर्जा उत्साह व चाव भरा होता है, उन्होंने पन्ना प्रमुखों को आगामी चुनावों के लिए मूल मंत्र देते हुए कहा कि जिन पन्नों के वह प्रमुख है वोटर्स के घर जाकर उनका कुशल मंगल पूछो, एक पन्ने पर 15 घर होते हैं। हर घर के सुख दुख में वह शामिल हो और उन्हें सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में बताएं ऐसा नहीं है कि विपक्षी उनके पास नहीं जाएंगे उन्हें बरगलाया नहीं जाएगा, लेकिन उन्हें सरकार की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के बारे में अवगत कराएं, ताकि वह विरोधियों के बहकावे में ना आएं।
मनोहर ने मंच से केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी साल में पहले लोकसभा चुनाव होने हैं। उसमें हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है। उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, हरियाणा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है, जो कमी पिछली बार रह गई थी उसको पूरा करना है। हमारे विरोधी यह कहते थे कि धारा 370 अगर देश से हट गई तो खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन हमने धारा 370 हटा कर जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा बना दिया।
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को खत्म किया। 500 साल पुराने बाबरी मस्जिद ढांचा विवाद को हमने खत्म किया और आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही हमने योग को 170 देशों में पहुंचाने का काम किया। देश के अंदर भी विकास कार्यों की बहार हम लेकर आए। आज पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और नेशनल हाईवे बंद कर तैयार हैं जो कि कांग्रेस के 70 साल के राज में कभी नहीं बने थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को हटाने के लिए काम किया है, जबकि कांग्रेस केवल गरीबी हटाने का नारा ही देती रही।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हरियाणा देश में पहला राज्य है जिसने क्रोसिन फ्री कर दिया है। जिससे पेट्रोल और डीजल में इसकी मिलावट नहीं हो पा रही है। हर घर में हमने गैस सिलेंडर भिजवाने का काम किया और आज देख सकते हो कि कैसे हर घर में गैस सिलेंडर है, जो कि पहले ब्लैक में मिलता था। 5 ट्रिलियन इकॉनामी वाले देश में हम शामिल होने जा रहे हैं। डॉक्टर इंजीनियर व अन्य प्रतिभा हमारे देश में अन्य देशों से ज्यादा है। ऑटोमोबाइल में हरियाणा सबसे ज्यादा उत्पादन कर रहा है। डबल इंजन की है सरकार अद्भुत काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। बहुत सारे पोर्टल लाने पर लोग हमें गालियां देने का काम कर रहे हैं, लेकिन पोर्टल खत्म करने की जो बात कही जा रही है उसको लोग नकार देंगे। परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी में जनता को कुछ समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हम इसके तहत गरीबों को उनकी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)