आतंकी सरगना मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने पर सीएम मनोहर का बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 04:34 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): आतंकी सरगना मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने पर मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद विरोधी नीतियों को विश्व के मंच पर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प आतांकवाद को समाप्त करना है। साथ ही कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र संघ ने वैश्विक आतंकवादी घोषित करके भारत की आतंकवाद विरोधी नीतियों को समर्थन देने का काम किया है।

PunjabKesari, Cm, Terrorist, Loksabha, elelctionबता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक चुनाव प्रचार के बाद सड़क के रास्ते पानीपत पहुंचे और शताब्दी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री कहा कि इस बार जनता भूपेंद्र हुड्डा को जरूर सबक सिखाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हिसार से दुष्यंत चौटाला व सोनीपत से दिग्विजय चौटाला एक अच्छे परिवार से संबध रखते हैं और दोनों ही मजबूत है दोनों के साथ मुकाबला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static