पीढि़यों के ज्ञान और गुण को निखारने का काम करेगी विश्वकर्मा योजना, CM के OSD विरेन्द्र ने किया कुशल कारीगरों का सम्मान
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 06:58 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : कुशल कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल विकास के लिए आज से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के ओएसडी विरेन्द्र सिंह ने विश्वकर्मा योजना में शामिल कारीगरों और शिल्पकारों को सराय गांव में सम्मानित भी किया। सराय औरंगाबाद गांव में भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए ओएसडी विरेन्द्र ने कहा कि परम्परागत कौशल को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पीढि़यों के ज्ञान और गुझा को निखारने के बारे में पहले किसी ने नहीं सोचा था। लेकिन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इस वर्ग के लिए वरदान साबित होगी।
सराय औरंगाबाद गांव की शिव धर्मशाला में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की। ग्रामीण बुजुर्ग महिलाओं के साथ सीएम के ओएसडी विरेन्द्र और भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल ने त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया। इस दौरान विरेन्द्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल रहा है और 2024 में भी भाजपा अच्छे मार्जिन से सीट जीतकर सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र सिंह को चुनावों के मद्देनजर फीडबैक और आउटरीच कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी मिली हुई है। जिसके तहत वो लोकसभा क्षेत्रों के जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं को धरातल पर किसी तरह लागू किया जा रहा है और क्या उसका असर है इसकी पूरी रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)