जापान दौरा: CM सैनी ने किए 6 MoU, हरियाणा में होगा 1185 करोड़ का निवेश
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान गए राज्य प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन बड़ी उपलब्धि हासिल की। जापान की प्रमुख कंपनियों के साथ 6 समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनके माध्यम से लगभग 1185 करोड़ रुपये का निवेश हरियाणा में किया जाएगा। इस निवेश से राज्य में करीब 13 हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री सैनी के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की सचिव अमनीत पी. कुमार, उद्योग विभाग के सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल और एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम सैनी ने AISIN, डेंसो, सोजित्ज़, निसिन, एयर वाटर और टोप्पन जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और हरियाणा में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, मेटल वर्किंग और औद्योगिक पुर्ज़ों के क्षेत्र में बड़े अवसर मौजूद हैं। छोटे और मध्यम उद्योगों के सहयोग से हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक साझेदारी को नई दिशा मिलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)