''कहीं से भी लड़ सकता हूं चुनाव, मेरे लिए हर सीट सेफ'', खुद के चुनाव लड़ने पर बोले सीएम सैनी
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 10:24 AM (IST)
झज्जर (दिनेश मेहरा) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में एक महीना बाकी रह गया है। खुद के चुनाव लड़ने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उनके लिए हरियाणा की सभी 90 सीटें सेफ है, वह जहां चाहे किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री झज्जर के गांव सिलानी में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और यहीं पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद थे। सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। कांग्रेस नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने के लिए कहीं से भी से भी सेफ सीट न मिलने के सवाल का मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा में किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
सीएम सैनी ने इस मौके पर हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार सरकार बना रही है। चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में चुनाव की तिथि बदले जाने पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाने में माहिर है, जबकि सभी को पता है कि भाजपा सहित अन्य दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को चुनाव की तिथि बदलने के लिए पत्र लिखा था। चुनाव आयोग भी चाहता है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। इसी के चलते चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की तिथि बदली है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोगों को फॉर्म भरने के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और एक ही परिवार का कांग्रेस पार्टी को सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संपत्ति ईडी द्वारा अटैक करने के सवाल पूछने का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं। इस मामले में स्वतंत्र एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)