सी.एम. से आज मिलेंगे हाईकोर्ट से प्रभावित कर्मी

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): पूर्व सरकार की नियमितीकरण पॉलिसी रद्द होने के मामले में हाईकोर्ट के निर्णय से प्रभावित कर्मचारियों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से 11 जून को मुलाकात करेगा। शिष्टमंडल का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष धर्मबीर फोगाट व महासचिव सुभाष लाम्बा करेंगे। शिष्टमंडल की मुख्यमंत्री से  3 बजे सी.एम. निवास पर बातचीत होगी। 

इस मुलाकात पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा 2014 में अधिसूचित नियमितीकरण की नीतियों रद्द होने से प्रभावित 4654 कर्मचारियों व उनके परिवारों की निगाहें टिकी हुई है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करके हाईकोर्ट के निर्णय के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के सभी आवश्यक कदम उठाने, स्टेट ऑफ कर्नाटका बनाम ऊमा देवी केस में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 10 अप्रैल, 2006 को दिए निर्णय को निष्प्रभावी करने हेतु विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने तथा अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए इस प्रस्ताव को संसद से पारित करवाने की मांग करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static