सीएमओ ने किया डेंगू वार्ड का औचक दौरा -व्यवस्थाओं पर जताया संतोष, दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 08:30 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): शहर में डेंगू के बढते खतरे को देखते हुए सीएमओ डा विरेन्द्र यादव ने सेक्टर-10 सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होने वार्ड में साफ सफाई, व मरीजों के लिए सभी विस्तरों पर लगाई गई मच्छरदानी पर संतोष व्यक्त किया। दौरे के दौरान सीएमओ वार्ड में पानी नही जमा होने देने व साफ सफाई की दैनिक रिपोर्ट देने की आदेश दिए।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

ज्ञात हो कि बारिस बाद शहर में डेंगू मलेरिया का खतरा बढ गया है। इसी खतरे की बीच शहर में अब तक डेंगू के 5 मामले सामने आ चुके है। बढते खतरे की आशंका को देखते हुए बुधवार को सीएमओ डा विरेन्द्र यादव ने खुद सेक्टर-10 सिविल अस्पताल का दौरा किया।

 

देर तक चले इस दौरे में सीएमओ डा विरेन्द्र यादव ने कहा किसी भी हाल में मरीजों की अनदेखी नही होनी चाहिए। संदिग्ध मरीजों का भी अस्पताल रैपिड फीवर टेस्ट व सभी तरह की जांच की जानी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ सिविल अस्पताल सेक्टर- 10 के उप चिकित्सा अधिकारी डा मनीष राठी, डा नीरज यादव सहित अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे। बताया गया है कि मामलों को सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है। अधिकारियों की मानें तो जिले में अब तक 10 लाख 18 हजार 779 घरों में रैपिड फीवर सर्वे किया। जबकि डेंगू के लार्वा पाए जाने 2593 घरों को नोटिस जारी हुए है अब तक। स्वास्थ्य विभाग द्वारा- 2025 तक मलेरिया मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उसी को देखते हुए विभाग की ओर से घर घर जाकर लार्वा व बुखार की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static