आचार संहिता लगने वाले ही दिन हुआ उल्लंघन!, जेल सुपरिटेेंडेंट ट्रांसफर पर सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 02:00 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेन्द्र कौशिक): लोकसभा चुनावों को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गई। वहीं हरियाणा में आचार संहिता के उल्लंघन का संभवत: पहला मामला सामने आया है। फरीदाबाद के जेल सुपरिटेंडेंट के तबादले को लेकर इस कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना बताया जा रहा है।

दरअसल, डीजीपी जेल द्वारा पलवल जिला जेल और फरीदाबाद जिला जेल के जेलर को एक दूसरे की जगह ट्रांसफर के भेजे गए आर्डर में 11 मार्च की रिसिविंग और डिस्पैच लैटर पर डेट होने के चलते इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। हालांकि गृह विभाग की तरफ से 8 मार्च को को ही ट्रांसफर कर दिया था, लेकिन डीजीपी जेल के पास 11 मार्च को आचार संहिता लगने के अगले दिन भेजा गया। आचार संहिता के अगले दिन भेजे गए ट्रांसफर ऑर्डर में बाकायदा 11 मार्च की रिसीविंग और डीजीपी जेल के साइन साफ-साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static