सही साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, बूंदाबांदी से बढ़ा ठंड का प्रकोप

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 11:35 AM (IST)

भिवानी (सुखबीर) : जिले में वीरवार सुबह हुई बूंदाबांदी से जहां जिले में एक ओर ठंड का प्रकोप बढ़ा तो दूसरी ओर जिले का एक्यू.आई. यानी एयर क्वालिटी इंडैक्स भी बढ गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वीरवार को हमारा जिला प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में 5वें नंबर पर आ गया। वहीं, पानीपत शहर इस मामले में पहले नंबर रहा। दूसरी ओर इस बूंदाबांदी से फसलों को फायदा होने की संभावना है। 

यहां बता दें कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि प्रदेश में वीरवार से मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार और शुक्रवार को प्रदेश में कहीं कहीं गरज और चमक के साथ बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। इसलिए मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी जिले में सही साबित हुई और जिले में सुबह करीब 5 बजे बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हुआ जो कुछ देर में ही बंद हो गया। उसके बाद दिन भर जिले के आसमान पर बादल छाए रहे लेकिन हवा की गति ना के बराबर होने से आसमान से बादल नहीं छंट पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static