फाइनल ईयर के परीक्षाओं का मामला, सरकार के फैसले के विरोध में उतरे छात्र-छात्राएं

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 02:29 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा लिए जाने के फैसले पर छात्र-छात्राएं विरोध पर उतर आए हैं। आज फतेहाबाद के रतिया में कॉलेज के बाहर छात्र-छात्राओं ने सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया और यूजीसी द्वारा जारी किए गए परीक्षा संबंधी नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाकर अपना रोष व्यक्त किया।

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि सरकार जानबूझ कर उन्हें और उनके परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को जोखिम में ड़ालना चाहती है, क्योंकि इस समय जिस प्रकार से कोरोना लगातार बढ़ रहा है। उसको देखते हुए बड़े पैमाने पर परीक्षाएं करवाना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएंं दूर दराज से आते हैं, जिस कारण उन्हें सरकारी वाहनों, निजी वाहनों में जाना होगा जिससे सोशल डिस्टेंसिग भी रख पाना संभव नहीं होगा और यह संक्रमण को न्योता देने के बराबर होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूर्व के आदेशों को लागू करते हुए उन्हें भी अन्य कक्षाओं की तरह असेसमेंट आधार पर प्रमोट किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static