ड्यूटी कर घर वापस लौट रहे कंप्यूटर ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत, बाइक सहित गड्ढे में पड़ा मिला शव

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 09:27 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत हो गई। ड्यूटी से घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए पहुंचे तो रास्ते में गड्ढे में बाइक सहित पड़ा मिला। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव हजारी बाग निवासी अनुराग बावल तहसील कार्यालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत थे। रोजाना की तरह वह वीरवार को भी ड्यूटी पर गए थे। शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिवार को चिंता हुई। इसके बाद भाई निशांत ने फोन किया, लेकिन अनुराग ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद निशांत अपने जीजा सुनील कुमार के साथ बावल तहसील तक पहुंचा। यहां तहसील से करीब 500 मीटर आगे हाइवे की तरफ अनुराग सड़क किनारे एक बाइक सहित पड़ा मिला। इसके बाद अनुराग को तुरंत बावल स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static