किसानों और पुलिस के बीच हुआ टकराव, बैरिकेड्स तोड़ किसान आगे बढ़े, एडीसी खुद ज्ञापन लेने पहुंचे
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 05:26 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): तीन कृषि कानूनों के विरोध में 7 माह से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार को राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए राजभवन की और कूच किया। इस बीच पंचकूला में किसानों व पुलिस में टकराव हो गया। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को उखाड़ फेंका। पंचकूला पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए थे। घग्गर नदी के पुल के पास हैवी बैरिकेडिंग कर पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस नाकाम रही।
माहौल को देखते हुए एडीसी टू गवर्नर ने खुद पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर आकर ज्ञापन लिया। इसके बाद किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर से वापस पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित बिजली बोर्ड के घेराव के लिए कूच किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)