चुनाव की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस और इनेलो, भाजपा में शामिल हुए 2 नेता

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 11:01 AM (IST)

डेस्कः चुनाव की घोषणा से ठीक पहले बीजेपी ने कांग्रेस और इनेलो को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस और इनेलो में सेंधमारी करते हुए दो नेताओं को अपने साथ मिला लिया है। इनेलो के पूर्व विधायक रामपाल माजरा और कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी डूडा राम ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में चंडीगढ़ में पार्टी ज्वाइन कर ली।

बता दें कि विधान सभा चुनाव मे पहले भाजपा में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले चुनाव में 90 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवार की कमी से जूझने वाली भाजपा का कुनबा लगातार बढता जा रहा है और हालात ये हैं कि हर विधान सभा सीट पर पार्टी के पास कई संभावित उम्मीदवार टिकट की रेस में हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले से लेकर अब तक भाजपा में करीब 46 कद्दावर नेता शामिल हो चुके हैं जिसमें मौजूदा विधायक पूर्व विधायक और राज्य सभा सांसद शामिल हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static