किरण चौधरी का बढ़ा राजनीतिक कद, कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बनाया पार्टी कोऑर्डिनेटर
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी ने इसी साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने राजस्थान में एआईसीसी समन्वयकों की नियुक्ति की है। जिसमें हरियाणा से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि किऱण चौधरी को ये जिम्मेदारी देकर पार्टी ने उनका कद बढ़ाया है।
बता दें कि पार्टी ने किरण चौधरी के साथ-साथ तीन और नेताओं को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। जिसमें सांसद रंजीता रंजन, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, पूर्व सांसद शमशेर सिंह दूलो का नाम शामिल है। इसके साध ही कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के समापन तक बी.पी. सिंह (सचिव, एआईसीसी) और राजेंद्र सिंह कुंपावत (पूर्व पीआरओ, राजस्थान) को वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ संलग्न करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)