जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान के बिगड़े बोल...वीडियो हुआ वायरल, भाजपा बोली हिंदुओं का होगा पालायन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 06:17 PM (IST)
नूंह(एके बघेल): ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद सुर्खियों में निर्वतमान विधायक व फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान एक बार फिर अपने भड़काउं बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल चुनाव प्रचार के जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि "सरकार आएगी, सबको पता है। जिन जालिमों ने हमारे बच्चों के साथ अन्याय किया, मुझे एक-एक का पता है। उन सबको मेवात छोड़ना होगा" मामन खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी के इस बयान को भाजपा ने लपक लिया। हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बयान को शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हिंदुओं को मेवात छोड़ना पड़ेगा।
कांग्रेस विधायक मामन खान की हरियाणावासियों को खुलेआम धमकी pic.twitter.com/ghyset4wwl
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 24, 2024
वहीं अब इस वीडियो पर फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्यासी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने दो दिन पहले यही कहा था कि कुछ लोगों ने नूंह हिंसा में बेगुनाह और ऐसे लोगों को जेल में भिजवाने का काम किया था, जो यहां पर थे ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब जैसी पाक जगह पर उमराह और हज करने के लिए गए हुए थे। उन लोगों के भी नाम मुकदमा दर्ज करा कर मेवात में कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने गुंडागर्दी की थी, लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और आने वाले समय में जब प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश से गुंडागर्दी करने वाले का सफाया किया जाएगा।
मामन खान ने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता और हरियाणा में आ रही कांग्रेस की सरकार को देखते हुए भाजपा और इनेलो के नेता पूरी तरह बौखला गए हैं। जिससे उनकी बौखलाहट लगातार सामने आ रही है। उन लोगों ने हार मान ली है इसलिए अब ओछी बयानबाजी पर उतर आए हैं। हमारे खिलाफ खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेवात हमेशा से हिंदू मुस्लिम भाईचारे की सदा से एक मिसाल रहा है और मेवात में हिंदू ,मुस्लिम ,सिख और इसाई सभी मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह भाईचारा हजम नहीं हो रहा है। मामन खान ने कहा कि उनके जन समर्थन कार्यक्रम में लगातार जनता का जन सैलाब उमड़ रहा है और उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि इस बार हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटो से वो जीतने का काम करेंगे।
कांग्रेस नेता कहा कि फिरोजपुर झिरका की जनता सब जानती है। जनता भाजपा और इनेलो के प्रत्याशियों से जवाब मांगने का काम करेगी जो लगातार दस साल जनता से दूर रहकर भाजपा में मलाई खाते रहे। अब इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।