जींद उपचुनाव: जजपा को 'आप' के समर्थन को 'बाप-बेटे' ने बताया वर्चस्व विहीन (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 06:43 PM (IST)

गोहाना/सोनीतप(सुनील/पवन): जींद उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला है। वहीं इस समर्थन पर विपक्ष के लोगों ने बयानबाजी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गोहाना में कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में आप को कोई आधार नहीं है उनका कोई वर्चस्व नहीं है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई पार्टी किसी को भी समर्थन दे, उससे कोई प्रभाव नहीं पडऩे वाला है। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दुष्यंत द्वारा सुरजेवाला को चाईनीज लड़ी बताए जाने पर कहा कि चुनावों में सभ्य भाषा का इस्तेमाल करनी चाहिए। वह ऐसी भाषा से उनकी (दुष्यंत की) सभ्यताएं सामने आई हैं।

PunjabKesari

बता दें कि दीपेन्द्र सिंह हुड्डा गोहाना में जेजेपी नेता की पिता की मृत्यु पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे, वहीं भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सोनीपत के गांव बड़ौली में पशु चिकित्सक हत्याकांड के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए सीएम मनोहर को पत्र लिखने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static