कांग्रेस नहीं चाहती कि किसानों का मसला हल हो : विज

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 08:31 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किसान आंदोलन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। किसान आंदोलन मामले में कांग्रेस लगातार राजनैतिक रोटी सेंक रही है। कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी कि किसानों का मसला हल हो, क्योंकि ऐसा होने पर रोटी कच्ची रह जाएगी। आंदोलन में कांग्रेस की नियति बता रही है कि किस तरह से किसानों को बहकाया जा रहा है। अब सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है और संभावना है कि जल्द समाधान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी लड़ाई को भी बातचीत के जरिए सुलझाया जा चुका है। पंजाब युवा कांग्रेस के नेताओं द्वारा चंडीगढ़ में प्रदर्शन संबंधी कहा कि प्रदर्शन का हर किसी को अधिकार है लेकिन शांतिपूर्वक करना चाहिए। कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि सरकार की ओर से वैक्सीन को लेकर तैयारी चल रही है। वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले फ्रंट लाइन में काम करने वाले कर्मचारियों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static