किरण की विधानसभा सदस्यता रद्द कराने में जुटी कांग्रेस, विधायक ने स्पीकर पर लगाए आरोप, कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 05:51 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): बरोदा विधानसभा से कांग्रेस विधायक इंदुराज भालू ने किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करवाने को लेकर याचिका दायर की है। वहीं उन्होंने कहा कि पहले भी विधायक दल के  विधायकों ने भी याचिका दायर की थी, लेकिन उसे बहाना बनाकर रद्द करने का काम किया। लाडवा के विधायक मेवा सिंह और इंदु राज भालू ने मिलकर संयुक्त रूप से याचिका दायर की है।

स्पीकर के फैसले पर बोले विधायक

इंदु राज भालू का कहना है कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद स्वाभाविक तौर पर किरण चौधरी की सदस्यता की जानी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की याचिका में कमी निकालकर स्पीकर ने किरण चौधरी के पक्ष में फैसला देने का काम किया है। वहीं उन्होंने  पदक लाओ पद पाओ की नीति को बिल लागू करने को लेकर मांग उठाई है और कहा है कि खिलाड़ियों का मान सम्मान होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा हरियाणा से साफ हो जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

इंदुराज भालू ने कहा भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की याचिका को अनदेखा कर रही है। वहीं विधायक ने ये भी कहा है कि विपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर ही उन्होंने ये याचिका दायर की है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार का तो आना-जाना लगा रहता है, लेकिन संवैधानिक के तौर पर याचिका को स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 13 हलकों में हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में किया गया है..एक बार फिर दोबारा कैंपेन की शुरुआत हो रही है।

विधायक ने कहा है कि आज पूरा प्रदेश भाजपा से हिसाब मांग रहा है, लेकिन भाजपा जवाब नहीं दे रही है और वहीं अब  प्रदेश  की जनता ने एक फैसला कर लिया है कि लोकसभा में आप और हरियाणा में साफ करने का मन जनता ने बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी हिसाब दे या ना दे,लेकिन 36 बिरादरी आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जरूर हिसाब किताब करके देगी।

ओलंपिक प्लेयर्स को दी बधाई

वहीं ओलंपिक में दो खिलाड़ी के द्वारा मेडल लाने को लेकर उन्होंने बधाई दी है और कहा है कि खिलाड़ियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए और जिस प्रकार से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में' पदक लाओ पद पाओ, कि  नीति लागू थी वही नीति लागू भाजपा सरकार करें। उन्होंने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को उनका मान सम्मान मिलना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static