Haryana Top10: कैथल में आज कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला करेंगे प्रेस-कॉन्फ्रेंस,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:08 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के कैथल में आज कांग्रेस नेता व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला किसान भवन में प्रेसवार्ता करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।
फसल बीमा के लिए 4 किसान 110 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े, 50 घंटे से ज्यादा समय तक रहने से 2 की हालत बिगड़ी
शहर के चोपटा के गांव नारायण खेड़ा में फसल बीमा को लेकर गांव के 110 फिट ऊंची पानी की टंकी पर पिछले 50 घंटों से बैठे हैं। वहीं दो किसानों की तबियब भी खराब हो गई। वे सही तरीके सो नहीं पा रहे है। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
नूंह हिंसा के बाद हरियाणा की पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं हेट स्पीच को लेकर पुलिस शोसल मीडिया की भी कड़ाई से निगरानी कर रही है। अब रोहतक में नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल राजू सहगल और PA रोहित शर्मा को पुलिस ने नजरबंद किया गया है।
शहर के सेक्टर 17 में रहने वाले एक छात्र की सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में 15 से 20 सीनियर छात्रों ने लात घूसों से पिटाई कर दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी वारदात छात्र के साथियों में मोबाइल में कैद किया।
सिरसा ब्रांच नहर में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका, कम किया जाएगा का नहर का पानी
जिले के पुंडरी विधानसभा के गांव कौल के पास से गुजरने वाली सिरसा ब्रांच में एक के डूबने की आशंक जताई जा रही। कथित डूबने वाले व्यक्ति का नाम सागर पुत्र ओम प्रकाश बताया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा टोहाना में कार्यकर्ता सुखविंद्र गिल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को मेवात हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि 2024 में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुनियोजित तरीके से यह करवाया गया है।
हिसार: डाडर माइनिंग कारोबार से जुड़े 3 घरों में ED की रेड, 24 घंटे से दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम
शहर में ईडी ने डाडर माइनिंग कारोबार से जुड़े तीन लोगों के घर पर छापेमारी की। जिसमें व्यापारी वेदपाल तंवर और हांसी के कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक और अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ शामिल है। इस दौरान 24 घंटे से अधिक समय हो गया है। अभी तक टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
नूंह हिंसा में अब तक 102 FIR दर्ज, 202 लोग गिरफ्तार और 80 लोगों को हिरासत में लिया : अनिल विज
नूंह में भड़की हिंसा पर शासन से लेकर प्रशासन सबकी निगाहें हैं। सरकार की इस मामले में पैनी नजर है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
नूंह में हुई हिंसा को लेकर गोहाना पुलिस अलर्ट, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला फ्लेग मार्च
नूंह में हुई हिंसा के बाद गोहाना शहर में पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने एसीपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लेग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।
जिले के जडवा गांव के सीआरपीएफ में कार्यरत जवान महेश श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शहीद महेश का उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने शहीद को अपनी नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
हरियाणा में CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत, रोडवेज बसों में कर पाएंगे फ्री सफर
रोडवेज विभाग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की और से कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) के दिन 5 और 6 अगस्त को रोडवेज बसें चलाई जाएगी। इस बसों में परीक्षार्थी फ्री यात्रा कर पाएंगे। टोहाना रोडवेज विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है जिसके तहत चालक व परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)