बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने से अब कोई भी मां-बाप अपनी बच्चियों को खेलने के लिए नहीं भेज रहा : विनीत पुनिया
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 04:07 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर के रेस्ट हाउस में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत पुनिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रेस वार्ता कर विनीत पुनिया ने सबसे पहले उड़ीसा ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और हादसे को दुखद बताया। विनीत पुनिया ने कहा कि इस मामले में जिसके द्वारा भी लापरवाही बरती गई है, उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और ऊपर से नीचे तक जवाबदेही तय हो। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अच्छा कार्य होता है तो बीजेपी मोदी की जय जयकार करती है, लेकिन इस हादसे के बाद बीजेपी ने चुप्पी क्यों साध रखी है।
वहीं महिला खिलाड़ियों को लेकर भी उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों के मामले में बीजेपी के सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा और उसका असर यह देखने को मिल रहा है कि मां-बाप अपनी बच्चियों को खेलने के लिए भी नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय के साथ कांग्रेस उनके साथ है और उनकी आवाज उठाती रहेगी। वहीं हरियाणा में संगठन विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस में संगठन का विस्तार किया जाएगा और आने वाले 10 दिनों में संगठन विस्तार के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

श्रीलंका जाने को तैयार चीन का रिसर्चर शिप, भारत-अमेरिका की बढ़ सकती है टैंशन : रिपोर्ट

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख