कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर ने माना फतेहाबाद विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:14 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा लोकसभा से उम्मीदवार अशोक तवर पहुंचे। उन्होंने फतेहाबाद के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस दौरान अशोक ने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दिन को लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिए। अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जो फीडबैक उनके पास आ रहा है। उस हिसाब से फतेहाबाद विधानसभा में कांग्रेस के हालात ठीक नजर नहीं आ रहे।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी समीक्षा की जाएगी। पूर्व विधायक दुडा राम का नाम लेते हुए अशोक तंवर ने कहा कि दुडा राम ने कैसा कार्य किया है यह 23 तारीख को सामने आएगा। अशोक तवर ने कहा कि बूथ वाइज भी कई कार्यकर्ताओं ने सही ढंग से काम नहीं किया इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस की कमियों को लेकर लिखकर उन्हें पूरी डिटेल दें। जिन व्यक्तियों ने कांग्रेस के लिए सही ढंग से काम नहीं किया उनके नाम भी लिख कर दिए जाएं। ताकि आने वाले दिनों में इस कमी को दूर किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static