Haryana Assembly Election: कांग्रेस आज जारी कर सकती है चौथी लिस्ट, 49 उम्मीदवारों पर लगी फाइनल मोहर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 08:57 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस आज उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि आधी रात तक चली जूम मीटिंग के कारण कांग्रेस की सूची जारी नहीं हो पाई। अमेरिका से सीधे राहुल गांधी ने अजय माकन और केसी वेणुगोपाल के साथ जूम मीटिंग की। जिस पर सभी 49 सीटों पर फाइनल मोहर लगवा दी गई है। कांग्रेस की अब दोपहर 12:00 बजे तक सूची आ सकती है। कांग्रेस अब तक 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 

5 अक्तूबर को होगा मतदान

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्तूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे आठ अक्तूबर को आएंगे। पहले चुनाव एक अक्तूबर को होना था और 4 अक्तूबर को नतीजे आने थे। लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछला विधानसभा चुनाव अक्तूबर 2019 में हुआ था। चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static