कांग्रेस विधायक को अपराधी गैंग का खतरा, गुरुग्राम शिफ्ट, 16 कमांडो तैनात

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:58 PM (IST)

नूंह : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को अपराधी गैंग से खतरे की आशंका के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ियों के नंबर और गतिविधियों की रेकी की है। इसके बाद नूंह और गुरुग्राम पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।

शनिवार देर रात पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मामन खान को नूंह के भादस स्थित आवास से गुरुग्राम शिफ्ट किया। उन्हें 16 स्वेट (Special Weapons and Tactics) कमांडो की सुरक्षा प्रदान की गई है। पुलिस ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

विधायक ने सुरक्षा देने की बात स्वीकारी

हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के पीछे की वजह औपचारिक रूप से नहीं बताई है। इस बीच मामन खान ने खुद स्वीकार किया कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है, लेकिन धमकी मिलने की बात पर कोई टिप्पणी नहीं की। उनका कहना है कि इस पूरे मामले में राजनीति की जा रही है।

फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई गई, नूंह हिंसा से जोड़ा गया  था नाम, कांग्रेस नेता ने बताया जान को खतरा

नूंह हिंसा में हुआ था केस

गौरतलब है कि 2023 में नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामन खान पर केस दर्ज हुआ था और उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। घटना के बाद मामन खान ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है, मुझे किसी प्रकार का खतरा नहीं है।"

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static